विज्क आन जी ( नीदरलैंड ), 17 जनवरी (चैस न्यूज़) भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती और आर प्रज्ञानानंदा ने टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में ड्रॉ खेला ।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने हालांकि रविवार को पहली जीत दर्ज की ।
गुजराती और अमेरिका के फेबियानो कारूआना का मुकाबला 27 चालों के बाद ड्रॉ रहा । वहीं प्रज्ञानानंदा ने पोलैंड के जान क्रिस्टोफ डुडा से ड्रॉ खेला । कार्लसन ने नीदरलैंड के अनीश गिरी को हराया ।
डुडा, गुजराती और कार्लसन डेढ अंक लेकर शीर्ष पर हैं ।
गुजराती का सामना अब रूस के दानिल दुबोव से होगा जबकि प्रज्ञानानंदा जोर्डन वान फोरेस्ट से खेलेंगे ।
चैलेंजर वर्ग में भारत के अर्जुन एरिगेसी ने दूसरे दौर में मैक्स वरमेरडेम से ड्रा. खेला । वह सूर्यशेखर गांगुली और थाईलैंड के देइ वान एंगुयेन के साथ डेढ अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं ।
भाषा
ये भी पढ़े : विदित गुजराती ने जीत से शुरुआत की, प्रागननंदा ने अनीस गिरी को ड्रा पर रोका