मेरा फोकस हमेशा इकॉनामी पर रहता है : राशिद खान

मुंबई, सात मई (क्रिकेट न्यूज़) राशिद खान को इस आईपीएल सत्र में ज्यादा विकेट भले ही नहीं मिल सके लेकिन अफगानिस्तान और गुजरात टाइटंस के इस स्टार स्पिनर को इसका मलाल नहीं है क्योंकि वह टीम के लिये किफायती स्पैल फेंक रहे हैं ।

राशिद ने अभी तक 6. 84 की औसत से 11 मैचों में 11 विकेट लिये हैं ।

मुंबई इंडियंस से पांच रन से मिली हार के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 में गेंदबाजी में विकेट लेना हमेशा खास होता है लेकिन मेरी सोच अलग है क्योंकि मेरा फोकस हमेशा इकॉनामी पर रहा है । यही वजह है कि मैं बल्लेबाजों पर दबाव बना सका हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन दूसरे सत्रों की तुलना में इस साल विकेट कम मिले हैं । कुछ मैचों में मैं अपेक्षा के अनुरूप गेंदबाजी नहीं कर सका लेकिन टी20 क्रिकेट ऐसा ही है ।यहां सीखने के लिये बहुत कुछ है ।’

गुजरात की टीम मुंबई के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिये नौ रन नहीं बना सकी ।

राशिद ने कहा ,‘‘ हार्दिक और राहुल तेवतिया के रन आउट होने से मैच बदल गया । टी20 की खूबसूरती यही है कि कई बार आप दो गेंद में नौ रन बना लेते हैं और कई बाद छह गेंद में भी नहीं बना पाते । इसमें सीखने के लिये बहुत कुछ है और हम पिछले मैचों में की गई गलतियों को नहीं दोहरायेंगे ।’’

भाषा

ये भी पढ़े : पंजाब किंग्स का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला (आईपीएल)

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख