मुश्ताक अली ट्राफी : भारतीय चयनकर्ताओं की निगाह तेज गेंदबाजी आलराउंडर पर

मुंबई, तीन नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) हार्दिक पंड्या की रहस्यमय चोट से कड़ा सबक सीखने के बाद राष्ट्रीय चयनकर्ता गुरुवार से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान तेज गेंदबाजी आलराउंडरों पर कड़ी नजर रखेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी के दौरान भी फ्रेंचाइजी तेज गेंदबाजी आलराउंडरों पर बड़ी धनराशि लगा सकती हैं।

हार्दिक अब पहले जैसे आलराउंडर नहीं रहे क्योंकि पीठ का उनका दर्द उन्हें लगातार परेशान कर रहा है।

मौजूदा टी20 विश्व कप में हार्दिक की गेंदबाजी को लेकर काफी चर्चा हुई है। उन्हें भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में चुना गया था, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की और न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल दो ओवर किये जिसमें उन्होंने 17 रन दिये। उन्होंने इससे पहले आईपीएल में भी गेंदबाजी नहीं की थी।

इसलिये चयनकर्ता अब केवल हार्दिक पर निर्भर नहीं रह सकते हैं और उन्हें संभावित विकल्पों को देखना होगा। ऐसे में मुश्ताक अली ट्रॉफी विजय शंकर (तमिलनाडु), शिवम दुबे (मुंबई) और वेंकटेश अय्यर (मध्य प्रदेश) के लिये चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का अच्छा मंच प्रदान करेगी।

यहां तक कि सौराष्ट्र के 31 वर्षीय चिराग जानी भी अच्छा विकल्प हो सकते हैं। उनके प्रदर्शन पर भी चयनकर्ताओं की निगाह होगी।

चयन समिति राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट में स्पिन गेंदबाजी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर रखेगी, क्योंकि वर्तमान में राष्ट्रीय टीम में शीर्ष पांच विशुद्ध बल्लेबाज हैं। इससे क्रुणाल पंड्या के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं का ध्यान रहेगा।

ऐसे में यदि पृथ्वी सॉव ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखें तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

इसके अलावा सभी खिलाड़ी एक अच्छा प्रदर्शन करने करके अगले साल की आईपीएल नीलामी में अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

महाराष्ट्र के बेहद प्रतिभाशाली कप्तान रुतुराज गायकवाड़, कर्नाटक के देवदत्त पडक्कल और रविकुमार समर्थ तथा तमिलनाडु के एन जगदीसन, सी हरि निशांत जैसे खिलाड़ी बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। यही नहीं ऋद्धिमान साहा और अंजिक्य रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ी भी अपना दावा मजबूत करने के लिये प्रतिबद्ध होंगे।

इस चैंपियनशिप में इस बार टीमों को पांच एलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप में बांटा गया है। कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट लगातार दूसरे वर्ष बायो-बबल में खेला जाएगा।

ग्रुप और टीमें इस प्रकार हैं :

एलीट ग्रुप ए : पंजाब, तमिलनाडु, ओडिशा, महाराष्ट्र, गोवा और पांडिचेरी (स्थान – लखनऊ)

एलीट ग्रुप बी – बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मुंबई, बड़ौदा और सेना (स्थान – गुवाहाटी)

एलीट ग्रुप सी – जम्मू और कश्मीर, झारखंड, हिमाचल , राजस्थान, हरियाणा और आंध्र (स्थान – बड़ौदा)

एलीट ग्रुप डी – रेलवे, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, केरल और बिहार (स्थान – दिल्ली)

एलीट ग्रुप ई – उत्तर प्रदेश, हैदराबाद, उत्तराखंड, सौराष्ट्र, दिल्ली और चंडीगढ़ (स्थान – हरियाणा)

प्लेट ग्रुप – त्रिपुरा, विदर्भ, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम (स्थल – विजयवाड़ा)।

नॉकआउट के मैच दिल्ली में खेले जाएंगे।

भाषा
 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख