मडगांव, 31 अक्टूबर ( फुटबॉल न्यूज़ ) इंडियन सुपर लीग की गत चैम्पियन टीम मुंबई सिटी एफसी ने सत्र से पहले शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद एफसी को रविवार को 2 . 1 से हराया ।
मुंबई के लिये पहली बार खेल रहे इगोर अंगुलो और गुरकीरत सिंह ने दोनों हाफ में एक एक गोल किये ।
मुंबई सिटी के पूर्व स्ट्राइकर बार्ट ओगबेचे ने हैदराबाद एफसी के लिये एकमात्र गोल दागा ।
मुंबई सिटी को दूसरा दोस्ताना मैच जमशेदपुर एफसी से चार नवंबर को खेलना है ।
भाषा