मोईन अली और केनार लुईस ने दिलायी नार्दर्न वारियर्स को पहली जीत

अबुधाबी, 25 नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) मोईन अली और केनार लुईस के बीच पहले विकेट के लिये शतकीय साझेदारी की मदद से नार्दर्न वारियर्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 19 रन से हराकर अबुधाबी टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

मोईन (19 गेंदों पर 49, तीन चौके, पांच छक्के) और लुईस (19 गेंदों पर 49, छह चौके, तीन छक्के) ने पहले विकेट के लिये 106 रन जोड़े।

कप्तान रोवमैन पावेल ने 12 गेंदों पर 28 और समित पटेल ने नौ गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाये जिससे वारियर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में चार विकेट पर 152 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में दासुन शनाका की अगुवाई वाली चेन्नई ब्रेव्स की टीम 9.5 ओवर में 133 रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से भानुका राजपक्षे ने 13 गेंदों पर 34 और रवि बोपारा ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाये।

वारियर्स की तरफ से ओसेन थॉमस ने तीन जबकि जोश लिटिल और उमर अली ने दो – दो विकेट लिये। अभिमन्यु मिथुन ने एक विकेट हासिल किया।

 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख