कार्यभार प्रबंधन के लिये महिला बिग बैश लीग से हटने पर विचार कर रही हैं मंधाना

डर्बी, 12 सितंबर (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना अपने कार्यभार प्रबंधन के लिये महिला बिग बैश लीग से हटने पर विचार कर रही हैं ताकि वह राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने के लिये फिट रह सकें।

मंधाना फरवरी के बाद से ही लगातार खेल रही हैं जब भारत ने वनडे विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी। पिछले महीने राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से मंधाना ‘द हंड्रेड’ के लिये ब्रिटेन में रूक गयी थीं और अब वह मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला का हिस्सा हैं।

मंधाना ने दूसरे टी20 से पहले वर्चुअल मीडिया बातचीत में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह मानसिक से ज्यादा शारीरिक प्रबंधन के बारे में है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से मैं महिला बिग बैश लीग से हटने के बारे में सोच रही हूं क्योंकि मैं भारत के लिये खेलने का मौका चूकना नहीं चाहती या फिर जब मैं भारत के लिये खेलूं तो मुझे हल्की चोट हो क्योंकि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए अपना शत प्रतिशत देना चाहती हूं। इसलिये निश्चत रूप से मैं बिग बैश में खेलने या इससे हटने के बारे में सोचूंगी। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : मैं हर्षल की जगह शमी को विश्च कप टीम में रखता: श्रीकांत

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख