बंगाल की जीत में चमके मजूमदार, महाराष्ट्र ने मुंबई को हराया

रांची, 17 नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) अनुस्टुप मजूमदार के नाबाद शतक की मदद से बंगाल ने गुरुवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप ई मैच में पुदुचेरी के खिलाफ आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की।

दूसरी तरफ महाराष्ट्र ने यशस्वी जायसवाल की 142 रन की पारी के बावजूद मुंबई को 21 रन से पराजित किया।

बंगाल ने पुदुचेरी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। उसने गीत पुरी और शाहबाज अहमद के तीन-तीन विकेटों की मदद से पुदुचेरी को 43.2 ओवर में 197 रन पर आउट कर दिया। पुदुचेरी की तरफ से पारस डोगरा ने सर्वाधिक 63 रन बनाए।

इसके जवाब में मजूमदार ने 106 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (56) के साथ दूसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी करके मजबूत नींव रखी। अनुभवी मनोज तिवारी ने नाबाद 32 रन बनाए जिससे बंगाल ने 40 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर दिया।

एक अन्य मैच में महाराष्ट्र ने राहुल त्रिपाठी के 137 गेंदों पर बनाए गए 156 रन और पवन शाह की 84 रन की पारी की मदद से दो विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुंबई 49 ओवर में 321 रन पर आउट हो गया।

महाराष्ट्र की यह लगातार तीसरी जीत है और उसके 12 अंक हो गए हैं। रेलवे के भी 12 अंक हैं।

रेलवे ने एक अन्य मैच में सेना को 103 रन से हराया जो उसकी तीसरी जीत है। रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम चौधरी के 125 रन और मोहम्मद सैफ के 84 रन की मदद से छह विकेट पर 347 रन बनाए।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सेना की टीम 42.2 ओवर में 244 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से रवि चौहान ने 65 और अमित पचारा ने 54 रन बनाए।

भाषा 

ये भी पढ़ें :  नया टी20 कप्तान रखने में कोई परेशानी नहीं, भले ही वह हार्दिक पंड्या हों : शास्त्री

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख