लाहिड़ी श्रीनर्स ओपन में संयुक्त 54वें स्थान पर खिसके

लास वेगास, 10 अक्टूबर (गोल्फ न्यूज़) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी श्रीनर्स चिल्ड्रन्स ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेल कर संयुक्त 30वें से संयुक्त 54वें स्थान पर खिसक गये।

लाहिड़ी ने पहले दो दौर में 65 और 70 का स्कोर किया था  लेकिन तीसरे दौर में वह अपनी लय को बरकरार नहीं रख सके।

उन्होंने इस दौर के दूसरे और पांचवें होल में बर्डी बनायी लेकिन तीसरे, चौथे और छठे होल में बोगी कर बैठे।

एडम शेन्क (64-65-66) कुल 18 अंडर के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

भाषा 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख