टोरेट्स (फ्रांस), 10 अक्टूबर (गोल्फ़ न्यूज़) भारत की अमनदीप द्राल ने अंतिम दिन खराब खेल का प्रदर्शन किया और पांच ओवर का 77 का स्कोर बनाया जिससे वह टेरे ब्लांच लेडीज ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में दूसरे स्थान से खिसककर आखिर में संयुक्त 11वें स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में भाग ले रही एक अन्य भारतीय वाणी कपूर ने भी 77 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 26वें स्थान पर रही। वह पिछले दौर तक संयुक्त 11वें स्थान पर चल रही थी।
स्वीडन की लिन ग्रांट ने अंतिम दौर में पार 72 का स्कोर बनाया और चार शॉट की बढ़त से खिताब अपने नाम किया। उन्होंने पहले दो दौर में अंडर चार 68 और अंडर छह 66 का स्कोर बनाया था।
भाषा