कोहली खुद को आरसीबी के कप्तान के तौर पर ‘विफल’ मानेंगे: वॉन

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (क्रिकेट न्यूज़) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि विराट कोहली कप्तान के तौर पर सीमित ओवरों के क्रिकेट में ‘अधिक सफलता नहीं हासिल कर सके’ और वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान के तौर पर अपना आकलन करेंगे तो खुद को ‘विफल’ मानेंगे।

कोहली ने आईपीएल के यूएई चरण की शुरुआत से पहले कहा था कि वह सत्र के अंत में आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने इसके साथ ही टी20 विश्व कप के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप से राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ने की भी घोषणा की है।

वॉन ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘‘ आपको ईमानदारी से मानना होगा कि राष्ट्रीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एकदिवसीय क्रिकेट और टी20 में वह ज्यादा सफलता नहीं हासिल कर सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह जिस तरह की प्रतिभा और टीम के साथ काम करते है, वह सबसे बेहतरीन में से एक है। आरसीबी की टीम पिछले कुछ वर्षों में बल्लेबाजी में बेहद मजबूत रही है।’’

उन्होंने कहा, 'इस साल (ग्लेन) मैक्सवेल, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल के कौशल से उनके पास बल्लेबाजी का साथ देने वाली गेंदबाजी भी थी लेकिन फिर भी वे खिताब से दूर रह गये।’’

आरसीबी के कप्तान के तौर पर कोहली के नौ साल का सफर सोमवार को एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शारजाह में चार विकेट की हार के साथ खत्म हुआ।

वॉन ने कहा, ‘‘आईपीएल में कोहली की कप्तानी की विरासत यही होगी कि वह खिताब नहीं जीत सकें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ शीर्ष स्तर के खेल में आपको बाधा पार करनी होती है, चैम्पियन बनना होता है, खासकर तब, जब आप कोहली के स्तर के खिलाड़ी हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं निश्चित रूप से यह नहीं कह रहा हूं कि वह है, लेकिन वह खुद को आईपीएल में कप्तान के तौर पर असफल मानेंगे क्योंकि वह अपने प्रदर्शन से उदाहरण पेश करने वाले खिलाड़ी है और उनके हाथ में वह ट्रॉफी नहीं है।’’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि कोहली भारतीय टेस्ट टीम की अगुवाई करते हुए शानदार काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘विराट टेस्ट टीम और टेस्ट मैच क्रिकेट के साथ जो कर रहे हैं उससे भारतीय टीम का विकास हो रहा है, वह इस मामले में शानदार है।’’

भाषा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख