बंगाल को हराकर केरल बना संतोष ट्रॉफी चैम्पियन

मलाप्पुरम, दो मई (फुटबॉल न्यूज़) केरल ने संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबले के पेनल्टी शूटआउट में पश्चिम बंगाल को 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

नियमित समय में मैच के गोलरहित बराबरी पर छूटने के बाद अतिरिक्त समय में केरल ने पिछड़ने के बाद मैच खत्म होने से कुछ समय पहले बराबरी का गोल दागा। 

मैच के 97वें मिनट में दिलीप ओराव ने हेडर से गोलकर बंगाल का खाता खोला। केरल ने हालांकि मैच खत्म होने से चार मिनट पहले बंगाल की रक्षापंक्ति में सेंध लगाते हुए बराबरी का गोल दाग दिया। उसके लिए यह गोल नौफल पीएन ने किया।

टूर्नामेंट का खिताब 32 बार जीतने वाली बंगाल की टीम को मौजूदा सत्र के लीग चरण में भी केरल ने हराया था। बंगाल की टीम 2016-17 सत्र के फाइनल में केरल से मिली हार का बदला लेने में भी विफल रही।

बंगाल की टीम ने पेनल्टी शूटआउट की शुरुआत ओराव के गोल से की लेकिन  दूसरे प्रयास में सजल बाग चूक गये जो अंत में निर्णायक साबित हुआ। बबलू ओरा, तन्मय घोष और गोलकीपर प्रियंत ने अपने मौके को गोल में बदले ।

 केरल ने पांचों मौकों को गोल में बदल कर खिताब अपने नाम कर लिया।

भाषा 
 

ये भी पढ़े : आई लीग : सुदेवा दिल्ली ने इंडियन एरोज से गोलरहित ड्रॉ खेला

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख