कपिल देव और ग्रांट थोर्नटन ने लांच किया ‘प्रो गोल्फ टूर्नामेंट’

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (गोल्फ़ न्यूज़) भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव और ‘कंस्लटेंट फर्म’ ग्रांट थोर्नटन भारत ने सोमवार को एक नया गोल्फ टूर्नामेंट लांच किया जिसे ‘कपिल देव – ग्रांट थोर्नटन इंविटेशनल’ नाम दिया गया।

टूर्नामेंट भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) के सहयोग से आयोजित किया जायेगा जो देश में पुरूष गोल्फ के लिये मंजूरी लेने के लिये आधिकारिक संस्था है।

एक करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि की यह प्रतियोगिता गुरूग्राम में डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब मं 27 से 30 सितंबर तक खेली जायेगी जिसमें एमेच्योर, कॉरपोरेट और मशहूर गोल्फ खेलते नजर आयेंगे।

भाषा 

ये भी पढ़े : दीक्षा फ्रांस में संयुक्त 12वें स्थान पर, चारों भारतीयों ने बनाई कट में जगह

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख