सूरत, 19 सितंबर (टेबल टेनिस न्यूज़) हरमीत देसाई तथा मानव ठक्कर की अगुवाई में गुजरात की टेबल टेनिस टीम 36वें राष्ट्रीय खेलों में मंगलवार से शुरू होने वाले मुकाबलों में राज्य का दबदबा बनाना चाहेगी।
बहुप्रतीक्षित 36वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 29 सितंबर से होगी लेकिन उसी समय चीन में होने वाले टेबल टेनिस विश्व चैम्पियनशिप के कारण इसके मुकाबलों को मंगलवार से शुरू किया जा रहा। इससे सभी बड़े खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों के लिए मौजूद रहेंगे।
भारत के सर्वकालिक महान टेबल टेनिस खिलाड़ियों में से एक कमलेश मेहता ने कहा, ‘‘ भारतीय टेबल टेनिस में गुजरात पहले से ही एक बड़ी ताकत है। हरमीत, मानव और मानुष शाह रैंकिंग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, वे पुरुषों का खिताब जीतने के दावेदार हैं।’’
टेबल टेनिस के स्टार खिलाड़ी शरथ कमल, जी साथियान और मनिका बत्रा को एकल और युगल खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, जिनस में कड़े मुकाबले होने की उम्मीद है।
टेबल टेनिस में दमदार प्रदर्शन के अलावा गुजरात इन खेलों में अपनी स्थिति को बेहतर करना चाहेगा। केरल में हुए 35वें सत्र में गुजरात की टीम नौवें स्थान पर थी।
उनके पास तैराकी, टेनिस, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, ट्रायथलॉन और कुश्ती में पदक की प्रबल संभावनाएं हैं।
सूरत के स्थानीय खिलाड़ी हरमीत देसाई और मानव ठक्कर टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीतना चाहेंगे।
देसाई ने कहा, ‘‘हमारे पास वास्तव में एक मजबूत और संतुलित टीम है। सभी टीमें हमारी ताकत से सतर्क रहेंगी और हमें स्थानीय दर्शकों का भी समर्थन मिलेगा। मुझे लगता है कि हमारे पास राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण जीतने का एक अच्छा मौका है।’’
भाषा
ये भी पढ़े : पायस-यशस्विनी की जोड़ी ने एशियाई जूनियर टेबल टेनिस में स्वर्ण जीता