ओरलैंडो, सात मार्च (गोल्फ़ न्यूज़) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी मुश्किल हालात में अंतिम दौर में 10 ओवर 82 के लचर प्रदर्शन के साथ सोमवार को यहां आर्नोल्ड पाल्मर आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 72वें स्थान पर रहे।
तेज हवाओं के कारण मुश्किल हालात के बीच लाहिड़ी ने नौ बोगी और एक डबल बोगी की जबकि वह सिर्फ एक बर्डी कर पाए।
अंतिम दिन खिलाड़ियों का औसत स्कोर 76 रहा।
इस बीच स्कॉटी शेफलर ने अंतिम दौर में पार 72 के स्कोर से कुल पांच अंडर 283 के स्कोर से एक शॉट से खिताब जीता।
भाषा
ये भी पढ़े : अनिर्बान लाहिड़ी ने अर्नोल्ड पामर के कट में जगह बनायी