नयी दिल्ली, सात मार्च (बॉक्सिंग न्यूज़) भारतीय मुक्केबाज विश्वनाथ सुरेश (48 किग्रा) और रमन (51 किग्रा) ने सोमवार को जोर्डन के अम्मान में एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के युवा पुरुष सेमीफाइनल में जगह बनाई।
विश्वनाथ ने खंडित फैसले में ताजिकिस्तान के मेरोज जोइदोव को 4-1 से हराकर इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय चैंपियनशिप में लगातार दूसरा पदक पक्का किया।
दूसरी तरफ रमन ने जोर्डन के याजन अल्बितार को 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से हराया।
शुक्रवार को विश्वनाथ और रमन उज्बेकिस्तान के मुक्केबाजों क्रमश: मिरालिजोन मावलोनोव और खुजानाजर नोर्तोजीव से भिड़ेंगे।
आज रात युवा वर्ग में पांच मुक्केबाज आनंद यादव (54 किग्रा), आयुश (57 किग्रा), रुद्र प्रताप सिंह (60 किग्रा), वंशज (63.5 किग्रा) और अंजनी कुमार मुमाना (67 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में चुनौती पेश करेंगे।
जूनियर लड़कों के वर्ग में जयंत डागर (54 किग्रा), चेतन (57 किग्रा) और यशवर्धन सिंह (60 किग्रा) ने अंतिम चार में जगह बनाई जबकि लवप्रीत सिंह (50 किग्रा) कजाखस्तान के बेक झोलदासबेक के खिलाफ शिकस्त के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
चेतन ने सर्वसम्मत फैसले में इराक के मुर्तदा हमाद को हराया जबकि जयंत ने खंडित फैसले में किर्गिस्तान पंशेर अलियाकहमेद को 3-2 से शिकस्त दी। यशवर्धन को कुवैत के मोहम्मद अलेंजी के खिलाफ वाकओवर मिला।
भाषा
ये भी पढ़े : कृष और रवि एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में