जडेजा घुटने में चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दो एकदिवसीय मैचों से बाहर

पोर्ट ऑफ स्पेन, 22 जुलाई (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा शुक्रवार को घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों से बाहर हो गए।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने यहां तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती वनडे से पहले उनकी फिटनेस की जानकारी दी।

बीसीसीआई से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘रविंद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए है और तीसरे एकदिवसीय में उनके भाग लेने पर फैसला उसी के अनुसार लिया जाएगा।

वेस्टइंडीज टीम में वापसी करने वाले दिग्गज हरफनमौला जेसन होल्डर भी कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण इस मैच में चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे।

भाषा 

ये भी पढ़े : राष्ट्रमंडल खेलों के लिये महिला क्रिकेट टीम के छह सदस्यों को वीजा का इंतजार

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख