आईडब्ल्यूएल : मौजूदा चैंपियन गोकुलम केरल की बड़ी जीत इंडियन वूमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल)

भुवनेश्वर, 16 अप्रैल (फुटबॉल न्यूज़) मौजूदा चैंपियन गोकुलम केरल एफसी ने शनिवार को यहां ओड़िशा पुलिस को 12-0 से करारी शिकस्त देकर इंडियन वूमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

भारतीय मिडफील्डर मनीषा कल्याण ने पांच गोल (17वें, 26वें, 33वें, 48वें, 73वें मिनट) किये। गोकुलम ने दोनों हॉफ में छह-छह गोल दागे।

स्थानापन्न एलशादाई (61वें, 86वें) ने दो जबकि विन थेंगी टुन (25वें), डांगमेई ग्रेस (37वें), रंजना चानू (70वें) और करिश्मा शिरवोलकर (77वें) ने एक – एक गोल किया। इस बीच मधुस्मिता ने 47वें मिनट में आत्मघाती गोल किया।

एक अन्य मैच में सेतु एफसी ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे माता रुक्मिणी एफसी को 6-1 से हराया।

भाषा 

ये भी पढ़े : अल जजीरा ने एएफसी चैंपियन्स लीग में मुंबई सिटी को 1-0 से हराया

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख