राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप : तमिलनाडु और हरियाणा में होगा खिताबी मुकाबला

भोपाल, 16 अप्रैल (हॉकी न्यूज) तमिलनाडु और हरियाणा ने सेमीफाइनल में आसान जीत के साथ शनिवार को यहां हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।

हरियाणा ने पहले सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के खिलाफ 5-2 से जीत दर्ज की जबकि अंतिम चार के एक अन्य मुकाबले में तमिलनाडु ने कर्नाटक को 3-0 से हराया।

हरियाणा के लिए दीपक (21वें, 50वें), दीपक कुमार (12वें), रवि (27वें) और पंकज (45वें मिनट) ने गोल दागे जबकि महाराष्ट्र की तरफ से दोनों गोल कप्तान तालेब शाह (24वें, 52वें) ने किये।

तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच मैच में पहला हॉफ गोल रहित रहा। इसके बाद जे जोशुआ बेनेडिक्ट वेस्ले (44वें), सुंदरपंडी (50वें) और सरवण कुमार (54 वें) ने तमिलनाडु के लिये गोल किये।

फाइनल रविवार को खेला जाएगा। महाराष्ट्र और कर्नाटक इससे पहले तीसरे और चौथे स्थान के लिये प्लेऑफ मैच खेलेंगे।

भाषा 

ये भी पढे : भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने दूसरे मैच में जर्मनी को 3 . 1 से हराया (एफआईएच प्रो लीग)

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख