केरला ब्लास्टर्स और मुंबई सिटी एफसी के बीच आईएसएल मैच स्थगित

पणजी, 16 जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) केरला ब्लास्टर्स एफसी और मुंबई सिटी एफसी के बीच रविवार शाम वास्को में होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच स्थगित कर दिया गया क्योंकि केरल की टीम के पास मैदान पर उतारने के लिये जरूरी संख्या में खिलाड़ी नहीं थे।

आयोजकों ने मैच के स्थगित होने का कारण का जिक्र नहीं किया है।

इससे पहले आईएसएल के इस सत्र में बायो-बबल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो और मैच स्थगित कये जा चुके हैं।

आईएसएल ने बयान में कहा, ‘‘आईएसएल ने केरला ब्लास्टर्स एफसी और मुंबई सिटी एफसी के बीच रविवार को 16 जनवरी 2022 को वास्को के तिलक मैदान स्टेडियम में खेले जाने वाले 62वें मैच को स्थगित कर दिया है। लीग इस मैच को बाद की तारीख पर करायेगी। ’’

इसके अनुसार, ‘‘यह फैसला लीग की चिकित्सा टीम के परामर्श के बाद किया गया जिसने पाया कि केरला ब्लास्टर्स एफसी के पास मैच के लिये जरूरी संख्या में खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : एएफसी महिला कप के शुरुआती मैच में अच्छे प्रदर्शन से बढ़ेगा मनोबल: इंदुमती

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख