अंतरराष्ट्रीय ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट 19 जून को (अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ)

नयी दिल्ली, 10 जून (चैस न्यूज़) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) 19 जून को अंतरराष्ट्रीय ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन करेगा जो शतरंज ओलंपियाड से पूर्व होने वाली ओलंपिक की तरह की मशाल रिले से पहले कराया जायेगा।

एक दिवसीय प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 10 लाख रूपये की है।

विजेता को एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 60,000 और 40,000 रूपये दिये जायेंगे।

इस हफ्ते के शुरू में अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने 28 जुलाई से 10 अगस्त तक महाबलीपुरम में होने वाले शतरंज ओलंपियाड से पहले ओलंपिक की तरह की मशाल रिले कराने की घोषणा की थी।

भाषा 

ये भी पढ़े : राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के पदक विजेताओं का डोप परीक्षण करेगा नाडा

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news