भारत के मुरली श्रीशंकर ने यूनान में लंबी कूद में स्वर्ण जीता

नयी दिल्ली , 26 मई (स्पोर्ट्स न्यूज़) भारत के लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ने यूनान में 12वीं अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता ।

तोक्यो ओलंपिक खेल चुके श्रीशंकर के नाम 8 . 36 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है ।

स्वीडन के टोबियास मोंटलेर ने 8 . 27 मीटर की कूद लगाकर रजत पदक जीता जबकि फ्रांस के जुलेस पोमेरी को कांस्य पदक मिला ।

सिर्फ शीर्ष तीन खिलाड़ी ही आठ मीटर से आगे निकल सके ।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने ट्वीट किया ,‘‘ श्रीशंकर ने यूनान के कालिथिया में 12वीं अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीट में 8 . 31 मीटर की कूद लगाई ।’’

ओलंपिक के बाद से पहली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग ले रहे श्रीशंकर ने कल अभ्यास में 7 . 88 और 7 . 71 मीटर की कूद लगाई थी ।

केरल के इस एथलीट ने सत्र की पहली इंडिया ओपन जंप्स मीट में 8 . 14 और 8 . 17 मीटर की कूद लगाई थी । उन्होंने कोझिकोड में फेडरेशन कप में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा ।

भाषा

ये भी पढ़े : डायमंड लीग से पहले फिनलैंड में ट्रेनिंग करेंगे नीरज : साइ

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news