चेसेबल मास्टर्स : डिंग लिरेन ने प्रज्ञानानंदा पर बढत बनाई

चेन्नई, 26 मई (चैस न्यूज़) दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी डिंग लिरेन ने भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा के खिलाफ मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स आनलाइन टूर्नामेंट के फाइनल में पहले दिन 2.5 . 1.5 से बएत बना ली ।

पहला गेम हारने वाले 16 वर्ष के प्रज्ञानानंदा ने मजबूती से वापसी करके दूसरा गेम जीता । लिरेन ने हालांकि तीसरे गेम में फिर उसे हराया । इस मुकाबले से पहले प्रज्ञानानंदा ने अपने 11वीं कक्षा के इम्तिहान दिये थे ।

चौथे गेम में दोनों खिलाड़ियों ने 39 चालों के बाद ड्रॉ पर सहमति जताई । दूसरे दिन के मुकाबले से पहले लिरेन के पास एक अंक की बढत है।

दूसरे दिन चार गेम और जरूरत पड़ने पर टाइब्रेकर होगा ।

भाषा 

ये भी पढ़े : डायमंड लीग से पहले फिनलैंड में ट्रेनिंग करेंगे नीरज : साइ

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news