नयी दिल्ली, 14 मार्च (फुटबॉल न्यूज़) एएफसी महिला एशियाई कप में खेलने के पश्चात दो महीने के ब्रेक के बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम 28 मार्च से तीन अप्रैल तक चलने वाले सात दिवसीय ट्रेनिंग शिविर के लिये गोवा में एकत्रित होगी।
मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी सैफ महिला अंडर-18 चैम्पियनशिप में भारतीय अंडर-18 टीम के साथ अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने के बाद अपने मार्गदर्शन में शिविर शुरू करेंगे।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा जारी विज्ञप्ति में डेनेरबी ने कहा, ‘‘दोबारा शिविर में लौटने के लिये एक छोटा ब्रेक सभी के लिये अच्छा था। मुझे महसूस हो रहा है कि सभी तरोताजा हैं और आगे की नयी चुनौतियों से निपटने के लिये तैयार हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और फिर से तैयारी शुरू करेंगे। हमारी बहुत अच्छी टीम है। ’’
संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं :
गोलकीपर : अदिति चौहान, लिंथोइंगाम्बी देवी, श्रेया हुड्डा, सौम्या नारायणासैमी
डिफेंडर : डालिमा छिब्बर, स्वीटी देवी, रितु रानी, आशालता देवी, रंजना चानू, मनीषा पन्ना, अस्तम ओराओन, क्रिटिना देवी
मिडफील्डर : अंजू तमांग, संध्या रंगनाथन, कार्तिका अंगामुथु, रतनबाला देवी, प्रियंगका देवी, कश्मीना, इंदुमती काथिरेसन, मार्टिना थॉकचोम, सुमित्रा कामराज
फॉरवर्ड : अपूर्णा नरजारी, ग्रेस डांगमेई, सौम्या गुगुलोथ, मनीषा, प्यारी खाका, रेणु, करिश्मा शिरोवोइकर, मरियम्मल बालामुरूगन ।
भाषा
ये भी पढ़े : हैदराबाद एफसी ने एटीके मोहन बागान को हराया