हैदराबाद ने विदर्भ को छह विकेट से हराकर दिव्यांग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीता

हैदराबाद, 14 मार्च (क्रिकेट न्यूज़) हैदराबाद यहां फाइनल में विदर्भ को छह विकेट से हराकर दिव्यांग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का चैम्पियन बना।

बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद विदर्भ की टीम 19.1 ओवर में महज 97 रन पर आउट हो गयी। इसके बाद हैदराबाद ने एक ओवर रहते यह लक्ष्य हासिल करके ट्राफी जीती।

टूर्नामेंट 11 से 13 मार्च तक यहां आयोजित किया गया था।

सात टीम के टूर्नामेंट की ट्राफी मोहाली में बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) सचिव जय शाह द्वारा विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच के दौरान लांच की गयी थी।

बीसीसीआई की नव गठित दिव्यांग क्रिकेट समिति के सदस्य रवि चौहान ने कहा, ‘‘धीरे धीरे दिव्यांगों के लिये क्रिकेट पटरी पर आ रहा है। पंचकुला के बाद कुछ समय में एक और टूर्नामेंट आयोजित किया गया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिव्यांग समुदाय के क्रिकेट खिलाड़ियों को इससे काफी उम्मीद बंधी है। हमें भरोसा है कि यह यात्रा जारी रहेगी। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले भारतीय बने पंत

शेयर करे:

Leave A Reply

फॉलो करे:
ताजा समाचार:
संबंधित लेख