बर्मिंघम, 31 जुलाई (हॉकी न्यूज़) भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपने अभियान की शुरूआत धमाकेदार जीत के साथ करते हुए रविवार को पूल बी के अपने पहले मैच में घाना को 11 . 0 से हराया ।
तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने पहले क्वार्टर में तीन, दूसरे में दो , तीसरे में चार और आखिरी क्वार्टर में दो गोल दागे ।
अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हरमनप्रीत सिंह ने तीन, जुगराज सिंह ने दो गोल किये जबकि अभिषेक, मनदीप सिंह, नीलाकांता शर्मा, शमशेर सिंह, वरूण कुमार और आकाशदीप सिंह ने एक एक गोल किया ।
भारतीय टीम कल इंग्लैंड से खेलेगी ।
भाषा
ये भी पढ़े : भारतीय महिला हॉकी टीम ने वेल्स को 3-1 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की