दिसंबर में तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट खेलने बांग्लादेश जाएगा भारत

ढाका, 20 अक्टूबर (क्रिकेट न्यूज़) भारत 2015 के बाद पहली बार चार दिसंबर से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश का दौरा किया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

ढाका का मीरपुर स्टेडियम चार, सात और 10 दिसंबर को तीन एकदिवसीय मुकाबलों की मेजबानी करेगा। इसके बाद पहला टेसट 14 से 18 दिसंबर तक चटगांव में खेला जाएगा।

बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने बयान में बताया कि दूसरा और अंतिम टेस्ट ढाका में 22 से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा।

हसन ने कहा, ‘‘भारत और बांग्लादेश के बीच हाल के समय में कुछ यागदार मुकाबले खेले गए हैं और दोनों देशों के प्रशंसकों को एक ओर यादगार श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कार्यक्रम की पुष्टि के लिए बीसीबी के साथ मिलकर काम करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम बांग्लादेश में भारतीय टीम का स्वागत करने को लेकर उत्सुक हूं।’’

दो मैच की टेस्ट श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक दांव पर लगे हैं। पिछली बार का उप विजेता भारत अभी तालिका में चौथे स्थान पर चल रहा है।

फरवरी-मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला 2021-23 चक्र में भारत की अंतिम टेस्ट श्रृंखला होगी।

बांग्लादेश के 2015 के दौरे में भारत ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 1-2 से गंवाई थी जबकि एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने श्रृंखला के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत-बांग्लादेश मुकाबले प्रशंसकों के बीच जबर्दस्त दिलचस्पी पैदा करते हैं। दोनों टीम के प्रशंसकों को धन्यवाद। हम जानते हैं कि बांग्लादेश में प्रशंसक कितने भावुक हैं और मुझे यकीन है कि उन्हें सफेद गेंद और लाल गेंद दोनों में शानदार क्रिकेट मुकाबले देखने को मिलेंगे।’’

शाह ने कहा, ‘‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर लगे होने के कारण दो टेस्ट मैच बहुत महत्वपूर्ण हैं और दोनों टीम जीत के लिए कड़ी मेहनत करेंगी।’’

भाषा

ये भी पढ़े : पंजाब किंग्स से सहायक कोच के तौर पर जुड़े ब्रैड हैडिन

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख