बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में कोरिया से 0-5 से हारा भारत

शाह आलम (मलेशिया), 15 फरवरी (बैडमिंटन न्यूज़) विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन की अगुआई वाली भारत की युवा पुरुष टीम को मंगलवार को यहां बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के ग्रुप ए के अपने पहले मैच में कोरिया के खिलाफ 0-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

इंडिया ओपन विजेता लक्ष्य से काफी उम्मीदें थी लेकिन दुनिया के 13वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी को जियोन हियोक के खिलाफ 42 मिनट में 11-21 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

ओडिशा ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाली रविकृष्ण पीएस और शंकर प्रसाद उदयकुमार की जोड़ी इसके बाद ह्वी तेइ किम और किम जेहवान की जोड़ी के खिलाफ 8-21 10-21 से हार गई जिससे भारत 0-2 से पिछड़ गया।

ओडिशा में करियर का पहला सुपर 100 खिताब जीतने वाले दुनिया के 75वें नंबर के खिलाड़ी किरन जॉर्ज को इसके बाद जू वेन किम के खिलाफ 42 मिनट में 18-21 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे कोरिया ने निर्णायक बढ़त बना ली।

दूसरे युगल में मनजीत सिंह और डिंकू सिंह कोनथोजाम को योंग जिन और ना सुंग स्युंग की जोड़ी के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 7-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

मिथुन मंजूनाथन ने पांचवें और अंतिम मैच में मिन सुन जियोंग को कड़ी टक्कर दी लेकिन इसके बावजूद उन्हें 16-21 27-25 14-21 से हार झेलनी पड़ी जिससे मुकाबले में भारत का सूपड़ा साफ हुआ।

भारतीय पुरुष टीम अगले मुकाबले में गुरुवार को हांगकांग से भिड़ेगी।

भारतीय महिला टीम ग्रुप वाई में अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को मेजबान मलेशिया के खिलाफ करेगी।

भाषा 

ये भी पढ़े : भारत के युवा खिलाड़ियों की नजरें बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में उम्दा प्रदर्शन पर

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख