हैदराबाद एफसी ने टीआरएयू पर प्रभावशाली जीत के साथ शुरू किया डूरंड कप अभियान

इम्फाल, 22 अगस्त (फुटबॉल न्यूज़) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा चैम्पियन हैदराबाद एफसी ने डूरंड कप टूर्नामेंट में सोमवार को यहां टेडिम रोड एथलेटिक यूनियन फुटबॉल क्लब (टीआरएयू एफसी) पर  2-0 की जीत से अपने अभियान का आगाज किया।

टूर्नामेंट में टीआरएयू की यह लगातार दूसरी हार है।  यहां के खुमान लम्पक स्टेडियम में  खेले गये  ग्रुप सी के इस मैच में हैदराबाद के लिए हलीचरण नारजारी (27 वें मिनट) और बोरजा हरेरा (52 वें मिनट) में गोल किये।

नेरोका एफसी के खिलाफ अपने शुरुआती मैच में 1-3 की हार का सामना करने के बाद टीआरएयू ने इस मुकाबले में अच्छी शुरुआती की लेकिन मैच के आगे बढ़ने के साथ हैदराबाद की पकड़ मजबूत होती गयी।

स्पेन के खिलाड़ी बोरजा ने टीआरएयू के खिलाड़ियों की गलती का फायदा उठाते हुए गेंद पर नियंत्रण बनाकर नारजारी को पास दिया जिन्होंने 27वें मिनट में इसे गोल में बदल कर टीम का खाता खोला।

मैन ऑफ द मैच बोरजा ने इसके बाद 52वें मिनट में गोलकर टीम का बढ़त को दोगुना कर दिया जो आखिर तक बरकरार रही।

भाषा

ये भी पढ़े : लालमकिम के दो गोल से आर्मी ग्रीन ने नॉर्थईस्ट यूनाईटेड को हराया

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख