पावर हिटिंग और अपने शॉट्स पर काफी मेहनत की है : वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा

पुणे, 21 मई (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा ने शनिवार को कहा कि वह सोमवार से शुरू हो रहे महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी की कप्तानी के लिये तैयार हैं और उन्होंने पावर हिटिंग तथा अपने शॉट्स पर काफी मेहनत की है ।

शर्मा इस साल मिताली राज की जगह वेलोसिटी की कप्तानी करेंगी । मिताली और झूलन गोस्वामी को इस साल घरेलू टी20 टूर्नामेंट से बाहर रखा गया है ।

शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मुझे कप्तानी पसंद है । मैने घरेलू स्तर पर कप्तानी की है और जब भी मौका मिलता है, मैं इसके लिये तैयार हूं ।’’

यह पूछने पर कि महिला विश्व कप के बाद अपने खेल के किन पहलुओं पर उन्होंने मेहनत की है, उन्होंने कहा ,‘‘ मैने पावर हिटिंग पर मेहनत की है । इसके साथ ही इनसाइड आउट शॉट्स पर भी काफी काम किया है ।’’

शर्मा ने पारी की शुरूआत करने का भी संकेत दिया । उन्होंने कहा ,‘‘टीम की जरूरत के मुताबिक कहीं भी बल्लेबाजी के लिये तैयार हूं । उम्मीद है कि मैं पारी की शुरूआत करूंगी जो घरेलू क्रिकेट में करती आई हूं । शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी मुझे पसंद है क्योंकि इससे पारी बनाने का समय मिल जाता है और पावरप्ले के ओवर भी ।’’

टूर्नामेंट का आगाज गत चैम्पियन ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवास के बीच सोमवार को मैच से होगा । इसके बाद मंगलवार को सुपरनोवास और वेलोसिटी का सामना होगा । वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स 26 मई को खेलेंगे और 28 मई को फाइनल होगा ।

भाषा 

ये भी पढ़े : मुंबई इंडियंस का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला (आईपीएल)

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख