बेंगलुरु, 21 जनवरी (कबड्डी न्यूज़) कप्तान विकास कंडोला ने 13 अंक जुटाकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में दबंग दिल्ली के खिलाफ हरियाणा स्टीलर्स को 36-33 से रोमांचक जीत दिलायी।
इस मैच में दिल्ली को उनके स्टार रेडर नवीन कुमार की कमी खली। संदीप नरवाल (नौ अंक) ने इस कमी को दूर करने की कोशिश की, जिसमें नीरज नरवाल (छह अंक) और विजय (पांच अंक) के अलावा उन्हें किसी और खिलाड़ी का साथ मिला।
मैच के शुरुआती 20 मिनट में हरियाणा का दबदबा रहा। इस दौरान टीम 19-11 से आगे रही।
दिल्ली की टीम दूसरे हाफ ज्यादा मजबूत दिखी लेकिन पहले हाफ के बड़े अंतर को पाटने में नाकाम रही।
भाषा
ये भी पढ़े : गुजरात जायंट्स ने तमिल थलाईवाज पर 37-35 से जीत दर्ज की