एआईएफएफ निलंबन मामले में गोकुलम केरला को उठाना पड़ा सबसे बड़ा खामियाजा: शब्बीर अली

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (फुटबॉल न्यूज़) भारत के पूर्व स्ट्राइकर शब्बीर अली अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) पर फीफा (वैश्विक फुटबॉल संचालक) के प्रतिबंध हटाने पर खुशी जाहिर करते हुए गोकुलम केरला के प्रति सहानुभूति जताई और कहा कि 11 दिनों तक चले इस पूरे मामले में इस क्लब की महिला टीम को सबसे बड़ा नुकसान हुआ।

फीफा ने शुक्रवार रात को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) पर लगा प्रतिबंध हटा लिया।  

प्रतिबंध हटने का मतलब है कि भारत अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी कर पाएगा, इसके अलावा भारतीय क्लब अब फीफा और एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) के तत्वावधान में होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेना जारी रख सकते हैं।

अली ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ एआईएफएफ को समय पर चुनाव कराने के बारे में सोचना चाहिए था। यह अच्छा है कि प्रतिबंध हटा दिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस विवाद से हालांकि एटीके मोहन बागान और भारत में अंडर -17 महिला विश्व कप पर कुछ असर नहीं पड़ा। इससे सबसे बड़ा नुकसान गोकुलम केरला को हुआ। एआईएफएफ को उन्हें मुआवजा देने के बारे में सोचना चाहिए।’’

फीफा ने 15 अगस्त को भारत पर प्रतिबंध लगाया था और स्पष्ट किया था कि भारत अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी नहीं कर सकता है। लेकिन अब भारत का इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने का रास्ता साफ हो गया है।

लेकिन 11 दिनों के प्रतिबंध के कारण मौजूदा ‘इंडियन वुमन लीग’ चैंपियन गोकुलम केरला की टीम अपने एएफसी महिला क्लब चैम्पियनशिप के मैच नहीं खेल सकी।

अली ने इस मामले में फीफा के रूख पर भी सवाल उठाया।

उन्होंने कहा, ‘‘ फीफा तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करता है लेकिन क्या विश्व कप का आयोजन सरकार की मदद के बिना हो सकता है?’’

पूर्व मिडफील्डर रेनेडी सिंह, पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया और कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने भी फीफा के निलंबन को हटाने के फैसले का स्वागत किया।

सिंह ने कहा, ‘‘ यह एक अच्छी खबर है। सुबह उठते ही खबर सुनकर खुशी हुई। जो कुछ भी हो, फुटबॉल का खूबसूरत खेल जारी रहना चाहिए। कुछ सप्ताह में अंडर 17 विश्व कप देखने के लिए उत्सुक हूं।’’

भूटिया ने ट्वीट किया, ‘‘अद्भुत खबर। फीफा ने भारतीय फुटबॉल से प्रतिबंध हटाया।’’

रीजीजू ने कहा, ‘‘ अच्छी खबर है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से प्रतिबंध हटा लिया है।’’

भाषा 

ये भी पढ़े : भूटिया ने फीफा के फैसले का स्वागत किया, कहा यह बदलाव का समय है

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख