बाकू (अजरबेजान), 20 दिसंबर (चैस न्यूज़) विश्वनाथन आनंद ने सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट में रैपिड वर्ग में सोमवार को पहली दो बाजियां ड्रा छूटने के बाद आर्मेगडॉन में अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव को हराया।
आनंद इससे पहले सर्गेई कारजाकिन से 0.5-1.5 से हार गये थे।
मामेदयारोव के खिलाफ मैच में आनंद ने पहली दोनों बाजियां ड्रा खेली और फिर आर्मेगडॉन में 31 चाल में जीत दर्ज की।
आर्मेगडॉन शैली में एक बाजी होती है जिसमें परिणाम निश्चित होता है। पहली दो बाजी ड्रा छूटने के बाद इस शैली की बाजी खेली जाती है।
आनंद पांच दौर के बाद 4.5 अंक लेकर सातवें स्थान पर हैं। अमेरिका के फैबियन कारुआना नौ अंक लेकर एकल बढ़त पर हैं। उनके बाद हंगरी के रिचर्ड रैपोर्ट (आठ अंक) का नंबर आता है।
भाषा
ये भी पढ़े : गाशिमोव स्मारक शतरंज : आनंद दूसरे दिन दो बार हारे