एशियाई खेलों में घुड़सवारी ‘शो जंपिंग’ के लिए चार भारतीयों ने क्वालीफाई किया

बेंगलुरु, 26 अक्टूबर (स्पोर्ट्स न्यूज़)  भारत के चार घुड़सवारों ने यहां पहले चयन ट्रायल को जीतकर अगले साल होने वाले एशियाई खेलों के शो जंपिंग घुड़सवारी स्पर्धा के लिए मंगलवार को क्वालीफाई कर लिया।

  प्रणय खरे, केवन सेतलवाड़, जहान सेतलवाड़ और यशन खंबाटा के साथ पांच घोड़ो ने भी चीन के हांग्जो में 10 से 25 सितंबर तक होने वाले 2022 एशियाई खेलों का टिकट कटाया। इन घोड़ों के नाम वेनिला स्काई, अलास्डेयर, क्विंटस जेड, लोरेंजो और एल कैपिटन है।

सीतलवाड़ बंधुओं, केवन और जहान ने इंडोनेशिया में 2018 एशियाई खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

भारतीय घुड़सवारी संघ (ईएफआई ) ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया, ‘‘ ट्रायल जीतने के बाद कुल चार घुड़सवार और पांच घोड़ों ने क्वालीफाई किया है।’’

ईएफआई द्वारा आयोजित शो जंपिंग स्पर्धा 22 अक्टूबर को यहां शुरू हुआ था। यह मंगलवार को संपन्न हुआ।

शो जंपिंग एशियाई खेलों के अलावा ओलंपिक का भी हिस्सा है। इसमें घोड़े और घुड़सवार को 65 गुणा 40 मीटर की मैदान में 1.40 मीटर और फिर 1.50 मीटर की बाधा पार करनी होती है।

भाषा

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news