तैयारी के लिए पांच महीने पर्याप्त नहीं: थॉमस डेनरबी

भुवनेश्वर, 18 अक्टूबर (फुटबॉल न्यूज़) भारत के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने कहा कि फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप की तैयारियों के लिए पांच महीने का समय पर्याप्त नहीं था।

भारत लगातार तीन हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। इन मैचों में उसने कुल 16 गोल खाए।

डेनरबी ने कहा, ‘‘हम मार्च से अपने परिवारों से दूर थे और हमने अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास किया लेकिन हमें यह स्वीकार करना होगा कि सर्वश्रेष्ठ टीमों को चुनौती देने के लिए तैयार रहने के लिए पांच महीने का समय पर्याप्त नहीं था।’’

भारत को टूर्नामेंट का मेजबान होने के कारण मुख्य ड्रा में जगह मिली थी। उसे सोमवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में ब्राजील से 0-5 से हार का सामना करना पड़ा । इस तरह से भारत प्रतियोगिता में एक भी गोल करने में नाकाम रहा।

डेनरबी ने ब्राजील के खिलाफ मैच के बाद कहा,‘‘ भारत के लिए टूर्नामेंट खत्म हो चुका है। नॉकआउट चरण में जगह बनाने का कोई मौका नहीं है। निश्चित तौर पर विश्वकप में ग्रुप चरण से बाहर होना निराशाजनक है। लेकिन हमारी खिलाड़ियों ने अतिरिक्त प्रयास किया और मुझे उन पर गर्व है। ’’

भाषा 

ये भी पढ़े : ब्राजील से 0-5 से हारा भारत, फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में सभी मैच गंवाए

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख