पांच करोड़ नहीं डेढ़ करोड़ की थी घड़ी, स्वेच्छा से सामान की घोषणा की थी : हार्दिक

मुंबई, 16 नवंबर (क्रिकेट न्यूज़) भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा उनकी बेशकीमती घड़ियां जब्त करने की रिपोर्टों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से अपने सामान की घोषणा की जिसके बाद केवल 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की एक घड़ी को ‘‘उचित मूल्यांकन’’ के लिये लिया गया था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिये भारतीय टीम से बाहर किया गया यह आलराउंडर टी20 विश्व कप में भाग लेने के बाद दुबई से लौट रहा था। उन्होंने उन रिपोर्टों को खारिज किया जिनमें दावा किया गया था कि सीमा शुल्क विभाग ने उनसे पांच करोड़ रुपये मूल्य की दो कलाई घड़ियां जब्त की हैं।

जब वह खरीदे गए सामान की घोषणा कर रहे थे तो पाया गया कि घड़ियों की कीमत के जो बिल पेश किये गये हैं वह उनके वास्तविक मूल्य से मेल नहीं खाते हैं जो कि उससे काफी अधिक माना जा रहा है।

नियमानुसार उन्हें खरीदी गई घड़ियां वापस लेने से पहले उचित शुल्क का भुगतान करना होगा।

पंड्या ने अपने बचाव में ट्वीट किया, ‘‘घड़ी की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है, ना कि पांच करोड़ रुपये जैसी कि सोशल मीडिया पर अफवाह चल रही है।’’

पंड्या ने दावा किया कि उन्होंने दुबई में खरीदे गये अपने सभी सामानों की स्वेच्छा से घोषणा की। नियमों के अनुसार उनके लिये विदेश में खरीदी गयी प्रत्येक वस्तु की घोषणा करना अनिवार्य था।

पंड्या ने कहा, ‘‘सोमवार 15 नवंबर की सुबह दुबई से पहुंचने पर अपना सामान लेने के बाद मैं अपने साथ लाये गये सामान और उचित सीमा शुल्क भुगतान करने के लिये स्वेच्छा से मुंबई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग के काउंटर पर गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के पास की गयी मेरी घोषणा के बारे में सोशल मीडिया पर गलत धारणाएं चल रही हैं और जो कुछ हुआ मैं उसे स्पष्ट करना चाहता हूं।’’

पंड्या ने कहा कि उन्होंने खरीदे गये सामान के सारे दस्तावेज जमा कर दिये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने स्वेच्छा से उस सारे सामान की घोषणा की जो मैंने दुबई से कानून के दायरे में रहकर खरीदे थे और जो भी शुल्क चुकाने की जरूरत थी मैं उसे भुगतान करने के लिये तैयार था।’’

पंड्या ने कहा, ‘‘सीमा शुल्क विभाग ने खरीदे गये सभी सामान के दस्तावेज मांगे थे जो मैंने उन्हें सौंप दिये थे, हालांकि सीमा शुल्क विभाग शुल्क का उचित मूल्यांकन कर रहा है जिसे मैंने भुगतान करने की पहले ही पुष्टि कर दी है।’’

पंड्या ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया और मंजूरी पाने के लिये जो भी आवश्यक दस्तावेज दिखाने थे उन्हें उपलब्ध कराये।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश के कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और सभी सरकारी विभागों का सम्मान करता हूं। मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने मेरे साथ पूरा सहयोग किया और मैंने उन्हें अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। मंजूरी पाने के लिये उन्हें जिस भी वैध दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी मैं उपलब्ध कराऊंगा।’’

पंड्या ने कहा, ‘‘किसी तरह की कानूनी सीमा का उल्लंघन करने के मेरे खिलाफ लगाये गये आरोप पूरी तरह से निराधार हैं।’’

 

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख