फीफा अगर पैसे के लिये विश्व कप दो साल में आयोजित करना चाहता है तो फायदा नहीं होगा : स्टिमक

बेंगलुरू, 19 अक्टूबर (फुटबॉल न्यूज़) भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने मंगलवार को फीफा के प्रत्येक दो साल में विश्व कप आयोजित करने की योजना का समर्थन किया लेकिन उन्होंने जानना चाहा कि क्या विश्व की सर्वोच्च फुटबॉल संस्था की निगाह ऐसा करके अधिक धनराशि अर्जित करने पर है।

फीफा ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में प्रत्येक दो साल में विश्व कप के आयोजन को लेकर पिछले महीने विस्तृत योजना का खुलासा किया था। इसे फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो का समर्थन हासिल है।

स्टिमक ने भारत के सैफ चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘‘भारतीय कोच होने के नाते मैं चाहूंगा कि ऐसा (प्रत्येक दो साल में विश्व कप का आयोजन) हो। मैं इसका समर्थन करूंगा क्योंकि इससे निकट भविष्य में भारत को फायदा मिल सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फुटबॉल को दुनिया के हर हिस्से में विकसित करने की जरूरत है और ऐसा करने के लिए हमें उन देशों के लिये विश्व कप के दरवाजे खोलने की जरूरत है जिन्होंने कभी इसमें भाग नहीं लिया है। प्रत्येक दो साल में टूर्नामेंट होने के बाद विश्व कप में जगह बनाने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी। ’’

स्टिमक ने हालांकि कहा कि अगर फीफा का मुख्य उद्देश्य धन अर्जित करना है तो फिर इससे उन राष्ट्रों को फायदा नहीं होगा जिन्हें फुटबॉल में कमजोर माना जाता है।

उन्होंन कहा, ‘‘लेकिन अगर (इस योजना के पीछे का) कारण संगठन (फीफा) के लिये धन अर्जित करना है तो फिर मुझे कोई फायदा नजर नहीं आता। मैं इसके पीछे के मुख्य उद्देश्यों के बारे में जानना चाहूंगा।’’

क्रोएशिया की विश्व कप 1998 में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम के सदस्य रहे स्टिमक ने कहा, ‘‘हमें इस मामले में अधिक यथार्थवादी होना होगा। इस कदम के पीछे के मुख्य कारण क्या हैं। यह संगठन (फीफा) के लिये अधिक धनराशि अर्जित करना है या कुछ और।’’

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने अभी तक इसको लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है जबकि पड़ोसी देशा बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका ने पिछले महीने इसका समर्थन किया था।

भाषा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख