यूरोस्पोर्ट ने एएफसी महिला एशियाई कप के प्रसारण अधिकार हासिल किए

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (फुटबॉल न्यूज़) डिस्कवरी नेटवर्क के शीर्ष खेल ब्रांड यूरोस्पोर्ट इंडिया ने आगामी एएफसी महिला एशियाई कप के प्रसारण अधिकार हासिल किए हैं जिसका आयोजन भारत की मेजबानी में 20 जनवरी से छह फरवरी तक किया जाएगा।

भारतीय उपमहाद्वीप में एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की सभी प्रतियोगिता में मीडिया अधिकार हासिल करने वाले फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने यूरोस्पोर्ट इंडिया को प्रसारण अधिकार सौंपे हैं।

इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के 20वें सत्र में 12 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें तीन ग्रुप में बांटा गया है।

ग्रुए ए में मेजबान भारत, चीन, चीनी ताइपे और ईरान को रखा गया है जबकि ग्रुप बी में आस्ट्रेलिया, थाईलैंड, फिलिपीन्स और इंडोनेशिया को जगह मिली है।

ग्रुप सी में जापान, कोरिया गणराज्य, वियतनाम और म्यांमार हैं।

यह टूर्नामेंट आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले 2023 फीफा महिला विश्व कप के एशियाई क्वालीफिकेशन का अंतिम चरण भी होगा। सह मेजबान होने के कारण आस्ट्रेलिया पहले ही क्वालीफाई कर चुका है। टूर्नामेंट से पांच टीम सीधे विश्व कप में जगह बनाएंगी जबकि दो टीम अंतर परिसंघ प्ले आफ खेलेंगी।

भाषा 

ये भी पढ़े : ईस्ट बंगाल से गोलरहित ड्रा खेलकर फिर शीर्ष पर पहुंचा मुंबई

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख