एल्गर का क्रीज पर टिके रहना महत्वपूर्ण : सैमन्स

जोहानिसबर्ग, पांच जनवरी (क्रिकेट न्यूज़) दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी सलाहकार जस्टिन सैमन्स ने भारतीय आक्रमण के सामने डीन एल्गर की साहसिक पारी की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि अगर मेजबान टीम को दूसरा टेस्ट मैच जीतना है तो कप्तान का प्रदर्शन अहम होगा।

एल्गर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस बीच उन्होंने कुछ गेंदें अपने शरीर पर भी झेली। उनकी इस पारी से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 118 रन बनाये हैं और वह लक्ष्य से 122 रन दूर है।

सैमन्स ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह कड़ा प्रतिस्पर्धी है। वह प्रतिस्पर्धा पसंद करता है। टेस्ट क्रिकेट की प्रतिस्पर्धी प्रकृति उसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करती है।’’

उन्होंने कहा, 'उसकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी। किसी का एक छोर पर टिके रहना बेहद अहम होगा।’’

भाषा

ये भी पढ़े : कोहली अब पहले से बेहतर : चेतेश्वर पुजारा

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख