भारतीय महिला गोल्फरों की आयरिश ओपन में निराशाजनक शुरूआत

ड्रोमोलैंड कासल, 23 सितंबर (गोल्फ़ न्यूज़)  वाणी कपूर, त्वेसा मलिक, अमनदीप द्राल और दीक्षा डागर की भारतीय चौकड़ी ने केपीएमजी महिला आयरिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में शुक्रवार को निराशाजनक शुरुआत की।

सत्र में शानदार लय में चल रही वाणी और दीक्षा 72 के एक समान स्कोर के साथ संयुक्त 67वें स्थान पर है।

त्वेसा एक ओवर 73 के स्कोर के साथ संयुक्त 78वें जबकि अमनदीप दो ओवर 74 के स्कोर के साथ संयुक्त 93वें स्थान पर है।

इन चारों खिलाड़ियों को कट में जगह बनाने के लिए दूसरे दौर में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

भाषा

ये भी पढ़े : इंडियन ओपन महिला गोल्फ में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी अदिति

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख