जूलियस बाएर कप : एरिगेसी फाइनल में कार्लसन से भिड़ेंगे

न्यूयॉर्क, 24 सितंबर (चैस न्यूज़) युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने जूलियस बाएर जेनरेशन कप ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में वियतनाम के लिएम क्वांग लि को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जिसमें उनका सामना दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से होगा।

उन्नीस साल के एरिगेसी को वियतनाम के प्रतिद्वंद्वी की चुनौती से पार पाने के लिये कड़ी मेहनत करनी पड़ी जबकि कार्लसन ने 3-1 से जीत हासिल की।

एरिगेसी-लिएम ली के बीच हुए मैच में पहला गेम ड्रा रहा और दूसरे में भारतीय ने जीत हासिल कर बढ़त बनायी। तीसरा गेम ड्रा रहा जिसके बाद वियतनाम के खिलाड़ी ने 32 चाल में जीत दर्ज कर बराबरी हासिल की।

लेकिन टाई ब्रेकर में एरिगेसी ने लगातार दो गेम जीतकर ‘दो दिवसीय’ फाइनल में अपना स्थान पक्का किया जो शनिवार देर रात शुरू होगा। 150,000 डॉलर पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट के दो दिवसीय फाइनल में ‘सर्वश्रेष्ठ चार गेम’ के मुकाबले होगें। फिर रविवार को दूसरा मैच खेला जायेगा जिसके बाद विजेता की घोषणा होगी।

वहीं कार्लसन ने केमेर के खिलाफ पहले दो गेम ड्रा खेले लेकिन दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ने अगले दो मैच जीतकर फाइनल में जगह बनायी।

इससे पहले शुरूआती तालिका में कार्लसन 34 अंक लेकर शीर्ष पर रहे थे।

भाषा 

ये भी पढ़े : पीकेएल का पहला मैच दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news