काएक, 18 मार्च (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक और दीक्षा डागर ने शुक्रवार को यहां तेज हवाओं के बीच लेडीज यूरोपियन टूर के अरामको सऊदी महिला गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में निराशाजनक प्रदर्शन किया और उन पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है।
त्वेसा ने पहले दौर में सात ओवर 79 जबकि दीक्षा ने नौ ओवर 81 का स्कोर बनाया। उन्हें कट में जगह बनाने के लिये दूसरे दौर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
इंग्लैंड की जार्जिया हॉल और जर्मनी की सोफी विट ने समान तीन अंडर 69 का स्कोर बनाया और वे संयुक्त बढ़त पर हैं।
भाषा
ये भी पढ़े : अमनदीप द्राल ने जीता हीरो महिला पीजीटी का पांचवां चरण