एशिया कप तीरंदाजी : भारत रिकर्व मिश्रित फाइनल में, सात पदक पक्के

फुकेट, 18 मार्च (तीरंदाजी न्यूज़) भारतीय तीरंदाज पार्थ सालुंके और रिद्धि फोर एशिया कप रिकर्व मिश्रित वर्ग के फाइनल में पहुंच गए जबकि व्यक्तिगत वर्ग में वे पहले दौर से बाहर हो गए थे ।

कंपाउंड मिश्रित वर्ग में हालांकि ऋषभ और साक्षी चौधरी पहले दौर में मलेशियाई टीम से हारकर बाहर हो गए ।

भारत ने अब सात फाइनल और कांस्य पदक के दो प्लेआफ मुकाबलों में जगह बना ली है । इस टूर्नामेंट में दक्षिण कोरिया, चीन, जापान और चीनी ताइपै जैसी दिग्गज टीमें भाग नहीं ले रही हैं ।

सालुंके और रिद्धि को सेमीफाइनल तक बाय मिला और सेमीफाइनल में उन्होंने मलेशिया की टीम को 6 . 2 से हराया । अब उनका सामना शनिवार को बांग्लादेश से होगा ।

भाषा 

ये भी पढ़े : एशिया कप तीरंदाजी : क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष पर रहा भारत

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख