गुवाहाटी, 11 नवंबर (स्पोर्ट्स न्यूज़) पंजाब के देवांश जग्गा ने 37वीं एएफआई राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लड़कों के अंडर-16 चक्का फेंक स्पर्धा में शुक्रवार को यहां नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।
सीमावर्ती शहर फाजिल्का के 10वीं कक्षा के छात्र देवांश ने चार बार मीट और राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा।
देवांश ने 55.02 मीटर के थ्रो के साथ शुरुआत की और फिर तीसरे प्रयास में 55.03 मीटर, पांचवें में 55.98 मीटर और अंतिम प्रयास में 57.01 मीटर चक्का फेंककर रिकॉर्ड में लगातार सुधार किया।
उन्होंने दिल्ली के राम नारायण मौर्य का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने पिछले साल 53.17 मीटर का रिकॉर्ड बनाया था।
उत्तर प्रदेश की लंबी कूद की एथलीट शैली सिंह और निधि ने क्रमश: महिलाओं की अंडर-20 और अंडर-18 में नए मीट रिकॉर्ड के साथ खिताब जीता।
भाषा
ये भी पढ़े : आईओए के मसौदा अपनाने से जुड़ी याचिका पर सात दिसंबर को सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय