ढुल की आक्रामक पारी से दिल्ली ने हैदराबाद को 46 रन से हराया

जयपुर, 18 अक्टूबर (क्रिकेट न्यूज़) यश ढुल की 36 गेंदों में 73 रनों की पारी के दम पर दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के ग्रुप बी के लीग मैच में मंगलवार को हैदराबाद को 46 रन से हराया।

टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे ढुल ने अपनी पारी में छह चौके और इतने ही छक्के लगाये जिससे दिल्ली ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 196 बनाये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 19.1 ओवर में 150 रन पर आउट हो गयी।

तेज गेंदबाज नवदीप ने 3.1 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिये। कप्तान नीतीश राणा ने भी गेंदबाजी में कमाल करते हुये चार ओवर में 34 रन देकर दो विकेट चटकाये।

एक अन्य मैच में, पंजाब के खिलाफ मणिपुर की पूरी टीम 14.1 ओवर में 40 रन पर आउट हो गयी । पंजाब ने 5.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भाषा 

ये भी पढ़े : रुतुराज की शतकीय पारी से महाराष्ट्र ने दर्ज की बड़ी जीत

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख