नैरोबी, 12 फरवरी (गोल्फ़ न्यूज़) भारतीय महिला गोल्फर दीक्षा डागर ने मुश्किल परिस्थितियों से जूझने के बाद यहां मैजिकल कीनिया लेडीज ओपन में इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 21वें स्थान पर चल रही हैं।
वहीं हमवतन अमनदीप द्राल के लिये दिन मुश्किल रहा जिन्होंने सात ओवर 79 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 57वें स्थान पर खिसक गयीं।
दीक्षा ने चार बर्डी लगायी जबकि एक डबल बोगी कर बैठीं। वहीं अमनदीप के नाम एक भी बर्डी नहीं रही, पर वह पांच बोगी और एक डबल बोगी लगा बैठीं।
भाषा
ये भी पढ़े : भुल्लर रस अल खैमाह क्लासिक में संयुक्त 59वें स्थान पर खिसके