बेंगलुरू, 13 फरवरी (टेनिस न्यूज़) चीनी ताइपे के चुन सिन सेंग ने रविवार को यहां फाइनल में क्रोएशिया के क्वालीफायर बोर्ना गोजो को सीधे सेटों में हराकर बेंगलुरू ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।
इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने दर्शकों के चहेते गोजो को एक घंटे 44 मिनट तक चले मैच में 6-4, 7-5 से हराकर अपने करियर का दूसरा एटीपी चैलेंजर खिताब जीता।
भारत का कोई भी खिलाड़ी फाइनल में नहीं था, इसके बावजूद काफी संख्या में दर्शक खिताबी मुकाबला देखने के लिये पहुंचे थे।
सेंग ने पहले सेट के पांचवें गेम में ब्रेक प्वाइंट लिया और फिर दूसरे सेट में पहले दोनों गेम जीते लेकिन इसके बाद बोजो ने आक्रामक टेनिस खेली और लगातार पांच गेम जीतकर 5-2 से बढ़त बना दी।
चीनी ताइपे के खिलाड़ी ने हालांकि शानदार वापसी की और लगातार पांच गेम जीतकर सेट और मैच अपने नाम किया।
भाषा
ये भी पढ़े : बेंगलुरू ओपन में प्रजनेश और रामकुमार को मुश्किल ड्रा