क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने फ्रेंचाइजी आधारित नयी टी20 लीग की घोषणा की

जोहानिसबर्ग, 29 अप्रैल (क्रिकेट न्यूज़) क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को छह टीम की नयी फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग की घोषणा की जो अगले साल जनवरी में खेली जाएगी।

लीग के शुरुआती चरण में सभी टीम एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो बार खेलेंगी।  इसके बाद शीर्ष की तीन टीम प्ले-ऑफ चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी।

लीग में कुल 33 मैच खेले जायेंगे।  इंडियन प्रीमियर लीग की तरह इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम के अंतिम एकादश में अधिकतम चार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगे।

इसकी नीलामी की तारीख, मैचों के कार्यक्रम अन्य विवरण की घोषणा बाद में की जाएगी।

प्रतियोगिता का पहला सत्र जनवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे के तुरंत बाद खेला जाएगा। साल का पहला महीना लीग के लिए विंडो (आयोजन का तय समय) बनेगा।

सीएसए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फोलेत्सी मोसेकी ने कहा, ‘‘हम इस नयी पहल को लेकर उत्साहित हैं। यह फ्रेंचाइजी के जरिये निजी निवेश का अवसर भी प्रदान करेगा।’’

मोसेकी ने कहा कि लीग और टीमों दोनों के लिए एक स्थायी व्यापार प्रणाली तैयार की गयी है, जो अच्छी रकम के साथ बेहतरीन स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को आकर्षित करेगी।

सीएसए और प्रसारक सुपरस्पोर्ट द्वारा गठित एक नयी कंपनी टूर्नामेंट का प्रबंधन करेगी।

भाषा 

ये भी पढ़े : पंजाब किंग्स का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख