तेजी से बदल रहा है क्रिकेट परिदृश्य, संतुलन बनाने की जरूरत: विलियमसन

केयर्न्स, छह सितंबर (क्रिकेट न्यूज़) न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि कई टी20 आने से विश्व भर में क्रिकेट का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है तथा फ्रेंचाइजी क्रिकेट और राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है।

विलियमसन का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि दुनियाभर के क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वजह टी20 लीग में खेलना चाहते हैं।

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा,‘‘ यह मुश्किल स्थिति है क्योंकि सब कुछ बदल रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे सब कुछ बहुत तेजी से हो रहा है।’’

विलियमसन ने कहा,‘‘ ऐसा लगता है कि यह खेल के परिदृश्य को लेकर एक आंदोलन है। हर मामला पूरी तरह से भिन्न है और प्रत्येक मामले की अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताएं हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कई अलग तरह के आयोजन हो रहे हैं और खिलाड़ी अपने करियर को लेकर फैसला कर रहे हैं। इसे देखकर लगता है संतुलन बनाना जरूरी है।’’

हाल में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपने केंद्रीय अनुबंध से हट गए थे। उन्होंने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और विश्व भर में टी20 क्रिकेट खेलने को लेकर ऐसा फैसला किया। इसके तुरंत बाद बोल्ट को बिग बैश लीग (बीबीएल) की फ्रेंचाइजी मेलबर्न स्टार्स ने अपनी टीम से जोड़ दिया था।

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया और उन्हें भी बीबीएल फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपनी टीम मैं ले लिया।

भाषा 

ये भी पढ़े : बीसीसीआई की प्रतियोगिताओं का नया टाइटिल प्रायोजक होगा मास्टरकार्ड

शेयर करे:

Leave A Reply

संबंधित लेख