शतरंज ओलंपियाड : ओपन वर्ग में 189 और महिला वर्ग में 154 टीम ने पंजीकरण कराया

चेन्नई, 28 मई (चैस न्यूज़) अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के अनुसार 28 जुलाई से 10 अगस्त तक यहां होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड में 187 देशों की रिकॉर्ड 343 टीम हिस्सा लेंगी।

भारत इस वैश्विक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जो दो वर्ग – ओपन वर्ग और महिला वर्ग में खेली जायेगी।

एआईसीएफ के सचिव और टूर्नामेंट निदेशक भरत सिंह चौहान ने कहा, ‘‘हमने 187 देशों से रिकॉर्ड पंजीकरण किये हैं जिसमें ओपन वर्ग में 189 टीम और महिला वर्ग में 154 टीम का पंजीकरण किया गया है। ’’

पिछली बार 2018 में जॉर्जिया में हुए ओलंपियाड में 179 देशों से रिकॉर्ड 184 (ओपन वर्ग) और 150 (महिला वर्ग) टीम का पंजीकरण किया गया था।

विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ने इस टूर्नामेंट में भागीदारी की पुष्टि की है और वह आकर्षण का केंद्र होंगे।

भाषा 

ये भी पढ़े : रमेशबाबू प्रगानानंदा ज्यादा उत्साहित नहीं हैं अपनी उपलब्धि से

SHARE:

Share The Article:

Leave A Reply

Related news