काहिरा, 20 जुलाई (स्पोर्ट्स न्यूज़) भारत की शीर्ष तलवारबाज भवानी देवी बुधवार को यहां तलवारबाजी विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के व्यक्तिगत साबरे के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गयी।
भवानी ने जर्मनी की अपनी प्रतिद्वंद्वी लारिसा इफलर को कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में उन्हें 12-15 से हार का सामना करना पड़ा।
चेन्नई की रहने वाली 28 वर्षीय भवानी ने तोक्यो ओलंपिक में भाग लेकर इतिहास रचा था। वह इन खेलों में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनी थी।
विश्व में 39वें रैंकिंग पर काबिज भवानी ने पहले दौर में कनाडा की गैब्रिएला पेज को 15-14 से हराया था।
तोक्यो ओलंपिक में भी उन्होंने पहले दौर में ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 से पराजित किया था लेकिन दूसरे दौर में वह फ्रांस की मैनन ब्रूनेट से हार गयी थी।
भाषा
ये भी पढ़े : तलवारबाजी विश्व चैम्पियनशिप: करण सिंह शानदार जीत के साथ दूसरे दौर में